भोपाल, अप्रैल 2015/ राष्ट्रीय एवं राज्य-स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार वितरण समारोह 19 अप्रैल को सायं 5 बजे मुख्यमंत्री निवास में होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान चयनित पत्रकारों को पुरस्कार वितरित करेंगे। समारोह की अध्यक्षता जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल करेंगे। समारोह में मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा भी उपस्थित रहेंगे।
विद्यानिवास मिश्र राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार
वर्ष 2011 के लिये श्री राजनाथ सूर्य (लखनऊ), वर्ष 2012 के लिये श्री असीम कुमार मित्रा (कोलकाता), वर्ष 2013 के लिये श्री धीरेन्द्र नाथ चक्रवर्ती (असम) और वर्ष 2014 के लिये श्री शेखर गुप्ता (दिल्ली) को विद्यानिवास मिश्र राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
गणेश शंकर विद्यार्थी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार
वर्ष 2011 के लिये श्री कैलाशचंद्र पंत (भोपाल), वर्ष 2012 के लिये श्री महेश श्रीवास्तव (भोपाल), वर्ष 2013 के लिये श्री शंकर शरण (दिल्ली) और वर्ष 2014 के लिये श्री रजत शर्मा (दिल्ली) को गणेश शंकर विद्यार्थी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार से अलंकृत किया जायेगा।
माणिकचंद्र बाजपेयी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार
वर्ष 2011 के लिये श्री श्याम खोसला (दिल्ली), वर्ष 2012 के लिये श्री बबन प्रसाद मिश्र (रायपुर), वर्ष 2013 के लिये श्री राजेन्द्र शर्मा (भोपाल) और वर्ष 2014 के लिये श्री बल्देवभाई शर्मा (दिल्ली) को माणिकचंद्र बाजपेयी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार से विभूषित किया जायेगा।
सत्यनारायण श्रीवास्तव राज्य-स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार
वर्ष 2008 के लिये श्री शशीन्द्र जलधारी (इंदौर), वर्ष 2009 के लिये श्री राजेश सिरोठिया (भोपाल), वर्ष 2010 के लिये श्री मृगेन्द्र सिंह (भोपाल), वर्ष 2011 के लिये श्री मनीष दीक्षित (भोपाल), वर्ष 2012 के लिये श्री नितेन्द्र शर्मा (भोपाल), वर्ष 2013 के लिये श्री अरुण चौहान (भोपाल) और वर्ष 2014 के लिये श्री अतुल तारे (ग्वालियर) को सत्यनारायण श्रीवास्तव राज्य-स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।