भोपाल, दिसम्बर 2014/ जिला एवं जनपद पंचायत सदस्यों का ई.व्ही.एम. और सरपंच तथा पंच के लिए मत पत्र द्वारा मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने यह जानकारी पंचायत निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में दी। प्रशिक्षण में 12 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, 51 उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा 15 सहायक कलेक्टर शामिल हुए।

श्री आर. परशुराम ने बताया कि पंचायत निर्वाचन के साथ ही पूर्व में माह नवम्बर में संभावित नगरपालिक निगम भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, छिन्दवाड़ा एवं मुरैना तथा कुछ नगरपालिका परिषद तथा नगर परिषद के निर्वाचन भी माह जनवरी में करवाने के फलस्वरूप मतदान केन्द्र की संख्या बढ़ गई है। पंचायत तथा नगरीय निकायों के निर्वाचन में कुल मतदान केंद्र लगभग 73 हजार हो रहे हैं। इन सबके लिए अतिरिक्त ई.व्ही.एम. उपलब्ध करवाने में निर्माता कम्पनी ई.सी.आई.एल. द्वारा असमर्थता व्यक्त की गयी है। इन सब परिस्थितियों पर विचार के बाद निर्णय लिया गया है कि पंचायत निर्वाचन में ई.व्ही.एम. से जिला पंचायत और जनपद पंचायतों का निर्वाचन करवाया जाय। पंच तथा सरपंच पदों के लिए मतदान मत पत्र से होगा।

श्री आर. परशुराम ने नगरीय निकाय निर्वाचन सफलता से संपन्न करवाने के लिए सभी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उनकी टीम की सराहना की। आयुक्त ने बताया कि पंचायत निर्वाचन 3 चरण में करवाये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here