भोपाल, मार्च 2015/ त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के बाद मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के प्रावधानों के अनुसार पंचायतों के निर्वाचित पदाधिकारी जिला, जनपद और ग्राम पंचायत के प्रथम सम्मिलन की तिथि से आगामी 5 वर्ष तक के लिये पद धारण करेंगे। त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचित पदाधिकारियों के प्रथम सम्मिलन की तिथियाँ भी निर्धारित कर दी गईं है।

सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्रथम सम्मिलन आयोजन के बारे में तिथियॉ निर्धारण की सूचना भेजी गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ऐसी ग्राम पंचायतों, जहाँ उप संरपच का निर्वाचन 13 फरवरी 2015 को संपन्न हुआ है, वहाँ ग्राम पंचायतों का प्रथम सम्मिलन 11 मार्च 2015 बुधवार को होगा। इसी तरह जहॉ उप संरपच का निर्वाचन 11 मार्च 2015 को संपन्न होगा उन ग्राम पंचायतों का प्रथम सम्मिलन 24 मार्च 2015 को होगा। प्रदेश की सभी जनपद पंचायतों का प्रथम सम्मिलन 25 मार्च 2015 और जिला पंचायतों का प्रथम सम्मिलन 26 मार्च 2015 को किया जायेगा। प्रथम सम्मिलन के प्रारंभ में त्रि-स्तरीय पंचायतों के नव निर्वाचित पदाधिकारी सामूहिक रूप से संकल्प लेंगे। पंचायत के वरिष्ठ सदस्य संकल्प-पत्र का वाचन करेंगे और सभी सदस्य सामूहिक संकल्प लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here