भोपाल, जनवरी 2015/ पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के प्रथम चरण में जिला पंचायत के 26 और जनपद पंचायत के 27 वार्ड में 15 अथवा उससे अधिक अभ्यर्थी हैं। इन वार्डों में अतिरिक्त बेलेट यूनिट (बीयू) लगाई जायेंगी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने बताया कि जिला पंचायत के लिये राजगढ़ जिले के वार्ड क्रमांक 8, गुना जिले के वार्ड 2, 3, आगर-मालवा के वार्ड 7, छतरपुर के वार्ड 16, दमोह के वार्ड 5, टीकमगढ़ के वार्ड 15, रीवा के वार्ड 24, 27, 30, सीधी जिले के वार्ड 7, 8, सतना जिले के वार्ड 2, 3, 8, 23, 24, 25, 26, होशंगाबाद जिले के वार्ड 10, श्योपुर जिले के वार्ड 8 और 9 तथा मुरैना जिले के वार्ड क्रमांक 1 ,2, 4 एवं 5 में 15 अथवा उससे अधिक अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।

इसी तरह जनपद पंचायत के लिये जिला राजगढ़ के ब्यावरा विकासखंड में वार्ड 1, 11, 23, 24, 25 तथा राजगढ़ में वार्ड 25, गुना जिले के विकासखंड गुना में वार्ड 9, शिवपुरी जिले के विकासखंड बदरवास में वार्ड 10, अशोकनगर जिले के विकासखंड मुंगावली में वार्ड 10, 15, 17, 18, जबलपुर जिले के विकासखंड जबलपुर में वार्ड 4, बालाघाट जिले के विकासखंड बेहर में वार्ड 2, टीकमगढ़ जिले के विकासखंड निवाड़ी में वार्ड 17 तथा विकासखंड पृथ्वीपुर में वार्ड 2, 3, 6, 14, 18, रीवा जिले के विकासखंड हनुमना के वार्ड 20 तथा विकासखंड मऊगंज के वार्ड 12, सीधी जिले के विकासखंड सीधी में वार्ड 7 और सतना जिले के विकासखंड मझगवां में वार्ड 1, 2, 21 एवं विकासखंड उचेहरा में वार्ड क्रमांक 7 में 15 अथवा उससे अधिक अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here