भोपाल, जनवरी 2015/ गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि सैनिक सेना में नौकरी नहीं त्याग, तपस्या, बहादुरी और बलिदान की सेवा करते हैं। श्री गौर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में सैनिक दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हमारी सेना हमेशा सरहद पर तैनात रहती है। जिनके बच्चे और खासकर सभी बच्चे सेना में हैं, उनको निश्चित तौर पर सम्मानित किया जाना चाहिये। श्री गौर ने कार्यक्रम में मौजूद ऐसे सभी अभिभावक, जिनकी इकलौती संतान अथवा सभी बच्चे सेना में हैं, को पुष्प-गुच्छ भेंट कर सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम को जनरल मिलन नायडू एवं मेजर जनरल अशोक कुमार ने भी सम्बोधित किया। कर्नल एस.सी. दीक्षित और कर्नल एस. कुमार ने सेना दिवस के बारे में बताया।