भोपाल, दिसम्बर 2014/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने श्री कैलाश सत्यार्थी को शांति का नोबल पुरस्कार प्राप्त करने पर बधाई दी है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि श्री सत्यार्थी ने देश के साथ मध्यप्रदेश का नाम भी रोशन किया है।
उल्लेखनीय है कि नार्वे के ओस्लो में भारत के श्री कैलाश सत्यार्थी और पाकिस्तान की सुश्री मलाला यूसुफजई को संयुक्त रूप से शांति का नोबल पुरस्कार आज दिया गया। मूलत: विदिशा के निवासी श्री सत्यार्थी बचपन बचाओ आंदोलन के माध्यम से बच्चों के लिए सम्मानजनक जिंदगी के प्रयास कर रहे हैं। बच्चों के शोषण के खिलाफ यह देश का पहला सिविल सोसायटी अभियान है।
भोपाल में रवीन्द्र नाट्यगृह में आगामी 17 दिसम्बर को आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री नोबल पुरस्कार विजेता और मध्यप्रदेश के माटीपुत्र कैलाश सत्यार्थी का सम्मान करेंगे।