भोपाल, नवम्बर 2014/ इंदौर में पिछले माह सम्पन्न ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के फलस्वरूप प्रदेश में निवेश प्रस्तावों की विभागवार प्रगति सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इन अधिकारियों का एक-दिवसीय प्रशिक्षण आज प्रशासन अकादमी में किया गया। मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रथम सत्र को सम्बोधित किया।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2014 में निवेशकों द्वारा परियोजनाएँ स्थापित करने के उद्देश्य से इंटेंशन टू इन्वेस्ट प्रस्तुत किये गए। इनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्यशाला में चर्चा हुई। इस अवसर पर प्रमुख सचिव, उद्योग, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस.के. मिश्रा विभिन्न विभाग के प्रमुख सचिव, सचिव, विभाग के इन्वेस्टमेंट रिलेशनशिप मेनेजर और नोडल अधिकारी उपस्थित थे।