भोपाल, अक्टूबर 2015/ भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा नेशनल एथलेटिक्स अकादमी में 6 एवं 7 नवम्बर को एथलेटिक्स खेल की 3000 कि.मी. 5000 कि.मी. एवं 10000 कि.मी. विधा के लिए 16 से 23 वर्ष तक के बालक बालिकाओं के चयन हेतु भारतीय खेल प्राधिकरण, ग्राम गोरा गॉव, बिशनखेड़ी भोपाल में चयन ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें चयनित कम से कम 150 खिलाड़ी आगामी 29 नवम्बर 2015 एअरटेल द्वारा दिल्ली में आयोजित हॉफ मैराथन में भाग लेंगे। चयनित खिलाड़ियों को भोपाल के भारतीय खेल प्राधिकरण के सेन्टर में एक्सपर्ट एवं विदेशी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा । इसके साथ चयनित खिलाड़ियों को कक्षा 12वीं तक नि:शुल्क शिक्षा भारतीय खेल प्राधिकरण के विद्यालयों में दी जायेगी।
इच्छुक खिलाड़ी 06 एवं 7 नवम्बर 2015 को भारतीय खेल प्राधिकरण के नेशनल एथलेटिक्स अकादमी ग्राम गोरा गॉव, बिशनखेड़ी भोपाल में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिये भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल के इन टेलीफोन नं. 0755-2696930, 0755-2696811 पर संपर्क कर सकते है।