सीधी, एजेंसीः प्रदेश बीजेपी सरकार पर लगातार हमला कर रहे नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह खुद विवादों में घिर गए है। विवाद की वजह जनजातीय वर्ग के लोगों से उनके पैर धुलवाने की तस्वीरें है। इसके बाद बीजेपी ने अजय सिंह पर पलटवार किया हो तो वहीं दूसरी अजय सिंह परंपरा का हवाला देकर सफाई देने की कोशिश कर रहे है।
बुधवार को प्रादेशिक समाचार चैनलों पर यह तस्वीरें जारी होने के बाद बवाल मच गया। यह तस्वीरें सीधी जिले के बढौरा में निषाद जयंती पर आयोजित समारोह की है। समारोह ने कांग्रेस नेता सिंह का स्वागत किए जाने के साथ कई लोगों ने उनके पैर धोए। कुछ लोगों ने तो बकायदा गमछे से अजय सिंह के पैर पौंछने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि इस घटना के बाद से अजय सिंह का सामंती चेहरा उजागर हो गया। उन्होंने जनजातीय वर्ग के लोगों से पैर धुलवाना सामंती प्रथा का उदाहरण बताया है। हालांकि विधानसभा पहुंचे अजय सिंह ने कहा कि यह परंपरा का हिस्सा है और उन्होंने लोगों को ऐसा करने से रोकने की कोशिश भी की थी लेकिन स्थानीय लोगों ने उनकी दरख्वास्त नहीं सुनी।