भोपाल, जनवरी 2015/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये हैं कि निवेशकों की समस्याओं का हल सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ प्राथमिकता से किया जाये। किसी निवेशक को प्रक्रियागत कारण से भटकना नहीं पड़े। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश निवेशकों से भेंट के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री निवेशकों से प्रति सोमवार भेंट करते हैं। भेंट के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहते हैं।
मुख्यमंत्री से भेंट करने वालों में टीसीएस मुंबई के श्री लक्ष्मीकांत अग्रवाल, मेस्को स्टील मुंबई के चेयरमेन जे.के. सिंह, पारादीप फास्फेट्स भुवनेश्वर के डी.एस. रवीन्द्र राजू, सीएक लिमिटेड भोपाल के चेयरमेन कम मेनेजिंग डायरेक्टर ए.के. दुबे, मेसर्स तारकुंडे एण्ड खरे इन्फ्रा-स्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड के प्रवर्तक मनोहर आर. तारकुंडे तथा यूरो प्रतीक के महेन्द्र गोयनका शामिल हैं।