भोपाल, दिसम्बर 2014/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिये प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं से आगे आने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विस्तार के लिये निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना समय की जरूरत है।

श्री चौहान इंदौर में डेली कॉलेज के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कॉलेज के बोर्ड ऑफ गवर्नेंस के अध्यक्ष तुकोजीराव पंवार तथा प्राचार्य सुमेर सिंह भी मौजूद थे। समारोह में मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त ओल्ड डेलियन्स का सम्मान किया और विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी पुरस्कार दिये।

श्री चौहान ने कहा कि प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलना चाहिये। उन्हें अवसर देने के लिये राज्य शासन हर स्तर पर सहयोग मुहैया करा रहा है। प्रदेश में इनोवेटिव आइडिया के साथ काम करने वाले उद्यमियों को आर्थिक सहयोग देने के लिये मध्यप्रदेश में 100 करोड़ का वेंचर केपिटल फण्ड बनाया जा रहा है।

हमारा भारत राष्ट्र प्राचीन राष्ट्र है। हमारे देश में नालंदा एवं तक्षशिला जैसी प्राचीन शैक्षणिक संस्थाएँ भी हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया में भारत का नाम उँचा किया है। भारत के सिद्धांत, ज्ञान-विज्ञान को अब दुनिया की स्वीकारोक्ति मिलने लगी है। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ ने भारत के योग की महत्ता को समझकर 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने का निर्णय लिया है। योग दिवस मनाने के निर्णय को 177 देश ने स्वीकृति दी है।

मध्यप्रदेश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। राज्य शासन का प्रयास है कि सुविधा के अभाव में कोई भी प्रतिभा दबने न पाये, उन्हें आगे आने का अवसर उपलब्ध करवाया जायेगा। प्रदेश में अखिल भारतीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये युवाओं को दिल्ली, मुम्बई सहित अन्य शहरों की प्रतिष्ठित संस्थाओं से कोचिंग करवायी जायेगी। इसका खर्च राज्य शासन द्वारा उठाया जायेगा। प्रदेश में विद्यार्थियों को शिक्षा ऋण देने की योजना में राज्य शासन द्वारा गारंटी दी जा रही है।

श्री चौहान ने डेली कॉलेज में नवनिर्मित द मण्डलोई फिटनेस सेंटर का उदघाटन भी किया। डेली कॉलेज द्वारा निजी विश्वविद्यालय की स्थापना के संबंध में रखे गये प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन द्वारा इस हेतु हर संभव मदद दी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here