भोपाल, जुलाई 2014/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम द्वारा मतदाता-सूची तैयार की जाने की कार्यवाही और मतदाता-सूची के कार्य में लगे एसएलए द्वारा नियुक्त वेण्डर्स के कार्यों के विश्लेषण एवं परीक्षण के लिये आयोग के अधिकारियों को संभागवार जिम्मेदारी सौंपी गई है। उप सचिव दीपक सक्सेना को इंदौर और होशंगाबाद, उप सचिव गिरीश शर्मा को उज्जैन और भोपाल, उप सचिव बुद्धेश कुमार वैद्य को जबलपुर और शहडोल, अवर सचिव एस.एल. यादव को सागर, रीवा और अवर सचिव संजय श्रीवास्तव को ग्वालियर एवं चंबल संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका आम निर्वाचन-2014 की मतदाता-सूचियों की तैयारी के पर्यवेक्षण के लिये 45 प्रेक्षक की नियुक्ति भी की है। प्रेक्षक प्रथम चरण में 9 से 11 जुलाई और द्वितीय चरण में 15 से 17 सितम्बर तक संबंधित जिलों का भ्रमण कर सूचियों की तैयारी का काम देखेंगे।