भोपाल, फरवरी 2015/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यहाँ नाबार्ड के अध्यक्ष डा. हर्ष कुमार भानवाला ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नाबार्ड प्रदेश की बड़ी सिंचाई योजनाओं के लिये सहयोग करे। साथ ही प्रदेश के सहकारी बैंकों के कम्प्यूटरीकरण के कार्य में जरूरी तकनीकी सहयोग और वित्तीय सहायता करे।

श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के लिये नाबार्ड इन्फ्रा-स्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट असिस्‍टेंस योजना में ब्याज दर 10.57 प्रतिशत से कम कर 9 प्रतिशत की जाती है तो राज्य शासन अगले तीन वर्ष में इस योजना में 10 हजार करोड़ रूपये का लोन प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने अपेक्स बैंक और जिला सहकारी बैंकों के अंतर्गत सहकारी समितियों के कम्प्यूटराइजेशन में भी नाबार्ड से सहयोग की अपेक्षा की।

नाबार्ड के अध्यक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश ने कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है। अब कृषि के क्षेत्र में दीर्घकालीन निवेश और क्रेडिट फ्लो बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिये डेयरी, हार्टिकल्चर जैसे क्षेत्रों की ओर ध्यान देना होगा। नाबार्ड सीहोर जिले के नसरूल्लागंज में एन.आई.आई.टी. के सहयोग से स्किल डेव्हलपमेन्ट प्रोजेक्ट शुरू करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here