भोपाल, अक्टूबर 2014/ गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर से भेंट के दौरान लूट पीड़ित व्यापारी लक्ष्मण मूलचंदानी ने कहा कि यदि हम अपनी जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से निभाएँ तो वारदातें नहीं हो सकतीं। उन्होंने कहा कि नागरिकों की जिम्मेदारी भी सुरक्षा को लेकर बनती है। लूट-चोरी आदि की वारदात पर पुलिस के खिलाफ आक्रोशित होने के बजाए सहयोग का रवैया अपनायें तो बेहतर परिणाम आते हैं। हाल ही में उनके घर हुई लूट के बाद उन्होंने पुलिस को कार्यवाही में सहयोग दिया। परिणाम में लुटेरे राशि छोड़कर भाग निकले। श्री गौर संत हिरदाराम नगर स्थित लक्ष्मण मूलचंदानी के निवास और उनके व्यापारिक प्रतिष्ठान गये थे।
व्यापारी लक्ष्मण मूलचंदानी ने निजी तौर पर जिम के लिये एक लाख रुपये दिये। इस अवसर पर विधायक हुजूर रामेश्वर शर्मा और डीआईजी डी. श्रीनिवास वर्मा भी मौजूद थे।