भोपाल, दिसम्बर 2015/ आठ नगरीय निकाय और जिला पंचायत अनूपपुर के सदस्यों के मतों की गणना आज सम्पन्न हुई। तीन नगरीय निकाय में भारतीय जनता पार्टी और 5 नगरीय निकाय में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए विजयी घोषित किये गए हैं। इन चुनावों में सत्‍तारूढ़ भाजपा को नुकसान उठाना पड़ा है।

परिणाम

निकाय विजेता मत दल उप विजेता मत दल
नगर पालिका परिषद सीहोर अमीता-जसपाल अरोरा 29551 बीजेपी रीना राहुल यादव 19388 आईएनसी
नगर पालिका परिषद शाजापुर शीतल क्षितीज भट्ट 19542 आईएनसी संगीता भण्डावत 16569 बीजेपी
नगर पालिका परिषद मंदसौर प्रहलाद बंधवार 41905 बीजेपी सोमील नाहटा 35090 आईएनसी
नगर परिषद् ओरछा अहीर राजकुमारी बलराम सिंह 2965 आईएनसी अयाची निर्मला 2869 बीजेपी
नगर परिषद् मझौली रूबी विदेश सिंह 2024 आईएनसी अन्नपूर्णा गुप्ता 1552 बीजेपी
नगर परिषद् भेड़ाघाट शैला सुनील जैन 1848 आईएनसी मालती व्यास 1244 बीजेपी
नगर परिषद् शाहगंज भैय्यालाल आ.गन्नूलाल गौर 3410 बीजेपी नरेश गौर-नरेश वकील 1617 आईएनसी
नगर परिषद् धामनोद चव्हाण विष्णु कारुलाल 2127 आईएनसी पार्वती गोरधन मकवाना 1562 बीजेपी

 

पार्षद के चुनाव में सीहोर में बीजेपी के 20 आईएनसी के 4 अन्य 11, शाजापुर में बीजेपी के 14, आईएनसी के 14, अन्य एक, मंदसौर में बीजेपी के 23, आईएनसी के 16, अन्य एक, भेड़ाघाट में बीजेपी के 5, आईएनसी के 10, शाहगंज में बीजेपी के 15, आईएनसी शून्य, धामनोद में बीजेपी के 6, आईएनसी के 7, अन्य 2, ओरछा में बीजेपी के 5, आईएनसी के 6, अन्य 4 और मझौली में बीजेपी के 5, आईएनसी के 4 और अन्य 6 हैं।

जिला पंचायत में अनूपपुर वार्ड एक से माया चौधरी, 2 से श्रीमती सरला सिंह, वार्ड 3 से भूपेन्द्र सिंह, 4 से विश्वनाथ सिंह, 5 से स्नेहलता फुक्कू सोनी, 6 से रामेश्वरी देवी, 7 से मंगलदीन साहू, 8 से शकुन्तला सिंह श्याम, 9 से रामसिंह, 10 से सुदामा सिंह और वार्ड 11 से रुपमती जिला पंचायत सदस्य के पद पर विजयी घोषित की गयीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here