भोपाल, दिसम्बर 2015/ राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने जानकारी दी है कि 8 नगरीय निकाय और जिला पंचायत अनूपपुर के सदस्यों के चुनाव के लिये मतदान शांति से हुआ। सर्वाधिक मतदान 92 प्रतिशत नगर परिषद् धामनोद में हुआ।
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका परिषद् शाजापुर में 80, सीहोर में 75 और मंदसौर में 75 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह नगर परिषद् ओरछा में 80, मझोली में 77.22, भेड़ाघाट में 89.45 और शाहगंज में 88 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला पंचायत अनूपपुर के सदस्यों के लिये 62 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके साथ ही 12 जिला पंचायत सदस्य, 6 जनपद पंचायत सदस्य, 107 सरपंच और 10076 पंच पद के लिये भी उप निर्वाचन हुआ। मतदान ईव्हीएम से हुआ। मतगणना 26 दिसम्बर को होगी।
नगरीय निकाय के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल 39 अभ्यर्थी मैदान में हैं। सीहोर में 7, शाजापुर में 3, मंदसौर में 3, शाहगंज में 5, मझौली में 9, धामनोद में 3, ओरछा में 7 और भेड़ाघाट में 2 अभ्यर्थी हैं। जिला पंचायत अनूपपुर में 133 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।