भोपाल, जून 2015/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के उप निर्वाचन-2015 पूर्वार्द्ध का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। मतदान 22 जुलाई को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगा। नगरीय निकाय बिजुरी के वार्ड-6, धार के वार्ड-3, कुक्षी के वार्ड-6, अकोदिया के वार्ड-4, जोबट के वार्ड-9, डोंगरपरासिया के वार्ड-13, भीकनगाँव के वार्ड-8, निवास के वार्ड-13, 14, 15, मौ के वार्ड-3, दबोह के वार्ड-14, भितरवार के वार्ड-6, मलाजखण्ड के वार्ड-24, 25, 26, बैहर के वार्ड-8, नलखेड़ा के वार्ड-14, रामपुर नैकिन के वार्ड-10 और माचलपुर के वार्ड-8 में पार्षद का निर्वाचन होगा। मतदान ईव्हीएम से होगा।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग जी.पी. श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य एक जुलाई से शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 8 जुलाई है। नाम निर्देश-पत्रों की जाँच 9 जुलाई को होगी। अभ्यर्थिता से नाम 11 जुलाई तक वापस लिये जा सकेंगे। अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी 11 जुलाई को होगा। मतदान 22 जुलाई को होगा।

मतगणना और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 25 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है, जो परिणाम की घोषणा तक प्रभावशील रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here