शहडोल, जून 2013/ पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे ने कहा कि नक्सल संभावित क्षेत्रों के थानों में शीघ्र ही सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा। साथ ही इन क्षेत्र में पदस्थ सुरक्षा अमले में से अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा। एफआईआर को इंटरनेट पर दर्ज करवाने पर विचार किया जा रहा है। श्री दुबे शहडोल तथा रीवा संभाग के पुलिस महानिरीक्षक तथा पुलिस अधीक्षकों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर आई.जी. रीवा रेंज डी.पी. गुप्ता, आई.जी. शहडोल रेंज वेदप्रकाश शर्मा सहित संभाग के जिलों के पुलिस अधीक्षक मौजूद थे।
डीजीपी ने कहा कि नक्सल संभावित क्षेत्रों से जुड़े जिलों की सीमाओं के साथ-साथ थाना क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग की जाये और रात्रि के समय गश्त बढ़ायें। बाहर से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि संदिग्ध पाये जाने पर उनकी आवश्यक पूछताछ की जाये।
श्री दुबे ने आदिवासी क्षेत्रों में कक्षा 10वीं उत्तीर्ण बालक-बालिकाओं की सूची तैयार करने, शराब की अवैध बिक्री और बिजली चोरी रोकने के निर्देश भी पुलिस अधीक्षकों को दिये।