भोपाल, दिसम्बर 2014/ नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के द्वितीय चरण में आज 143 नगरीय निकाय में शाम 5 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 76.57 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरूषों का 77.89, महिलाओं का 75.13 और अन्य का 37.5 मतदान प्रतिशत रहा।
आगर-मालवा जिले की नगर परिषद बड़ागाँव में सर्वाधिक 93.59 प्रतिशत और सबसे कम नगरपालिका परिषद रायसेन में 65.52 प्रतिशत मतदान हुआ। मतगणना 7 दिसम्बर को होगी।
द्वितीय चरण के मतदान में 9 नगर परिषद में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इनमें आगर-मालवा जिले की नगर परिषद बड़ागाँव में 93.59, इंदौर जिले की नगर परिषद गौतमपुरा में 90.14, देपालपुर में 90.25, मानपुर में 90.63, हातोद में 90.71, ग्वालियर जिले की नगर परिषद आंतरी में 90.88, पिछोर में 90.23, देवास जिले की नगर परिषद करनावद में 90.31 और नीमच जिले की नगर परिषद सरवानिया महाराज में 90.10 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने पर राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने मतदाताओं, राजनैतिक दलों, अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस बल और पत्रकारों का आभार व्यक्त किया है।
मतदान के दौरान नगरपालिक निगम कटनी में 13 मतदान केन्द्र में क्यू-लेस मतदान हुआ। इन मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था की गई थी। अपनी बारी आने पर मतदाताओं ने शांतिपूर्ण मतदान किया। द्वितीय चरण के मतदान में 55 मतदान केन्द्र में शाम 5 बजे के बाद भी मतदाताओं की लाइन लगी रही।