भोपाल : 22 मई। लोक निर्माण मंत्री श्री नागेन्द्र सिंह ने आज यहाँ परियोजना क्रियान्वयन इकाइयों द्वारा भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि पी.आई.यू. में 2000 करोड़ की लागत के 2148 कार्यों में से 1512 प्रगतिरत हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न विभागों के नवीन भवन निर्माण कार्य मुख्य अभियंता (भवन) के अधीन परियोजना क्रियान्वयन इकाइयों (पी.आई.यू.) द्वारा करवाये जा रहे हैं।
बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री के.के. सिंह, प्रमुख अभियंता श्री अखिलेश अग्रवाल सहित प्रदेश के मुख्य अभियंता मौजूद थे। श्री सिंह ने निर्देश दिए कि पिछले वित्तीय वर्ष की अवधि में पूर्ण करवाए जाने वाले प्रगतिरत कार्य जून माह के अंत तक पूर्ण करें। कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन एक हफते में नए निर्धारित फार्मेट में प्रस्तुत करें। निर्धारित प्रारूप में कार्यों का शु डिग्री होना, पूर्ण होना, क्यों पूर्ण या शु डिग्री नहीं हुआ आदि की कारण सहित जानकारी संकलित की जाए।
श्री सिंह ने निर्देश दिए कि कार्यों की प्रगति की समीक्षा संबंधित जिला कलेक्टर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी के साथ भी समय-समय पर की जाये ताकि कार्य में विलंब संबंधी दिक्कतों को दूर किया जा सके।
लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने निर्देश दिए कि हर माह ठेकेदारों सहित इंजीनियर्स, सब-इंजीनियर्स की बैठक की जाए। ठेकेदारों को भी प्रशिक्षण के माध्यम से कुछ उपयोगी प्रक्रिया बतायी जाय। उन्होंने कहा कि कार्य को गति देने के लिए भवन निर्माण की निविदा में आवश्यक संशोधन किया जाए। साथ ही एक नियत समय-सीमा भी तय की जाए। श्री सिंह ने समय-सीमा में कार्य न करने वालों को नोटिस देकर कार्यवाही करने को कहा।