भोपाल, नवंबर 2014/ परिवार नियोजन कार्य में लापरवाही के लिए टीकमगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारी निलंबित किए गए हैं। राज्य सरकार ने प्रेरणा अभियान के तहत परिवार कल्याण गतिविधियों को बढ़ावा दिया है। परिवार नियोजन के लिए लक्ष्य निर्धारित न कर मातृ स्वास्थ्य पर पूर्ण ध्यान दिया गया है। शिविरों के आयोजन में भी पूरी सतर्कता के पालन के विस्तृत निर्देश जिला स्तर तक भेजे और दोहराए गए हैं।
स्वास्थ्य आयुक्त श्री पंकज अग्रवाल ने जानकारी दी कि टीकमगढ़ में परिवार नियोजन शिविर प्रभारी और शल्य चिकित्सक को प्रथम दृष्टया लापरवाही के लिए दोषी माना गया है। इनके निलंबन आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही दीर्घ शास्ति देने का भी निर्णय लिया गया है। शिविर में असमय मृत्यु का शिकार हुई महिला के परिजन को परिवार-कल्याण मद से 2 लाख की राहत राशि मंजूर कर भुगतान कर दिया गया है।