भोपाल, सितंबर 2013/ भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रजिस्टर्ड गैर मान्यता प्राप्त दो राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटन की सुविधा प्रदान की है। प्रदेश के सभी विधान सभा क्षेत्र के लिए बहुजन संघर्ष दल को ‘काँच का गिलास” और भारतीय बहुजन पार्टी को ‘सिलाई की मशीन” चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। इसके साथ ही महान दल को 49 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए ‘ऑटो रिक्शा” निर्वाचन प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है। आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में समस्त कलेक्टर को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया है।