भोपाल, सितम्बर 2014/ भोपाल सहकारी दुग्ध संघ द्वारा अपनी स्थापना के पश्चात विगत एक सितम्बर को पहली बार 4 लाख 47 हजार लीटर दूध का संकलन किया गया। यह अपने आप में एक रिकार्ड है। वर्तमान में दुग्ध संघ के कार्यक्षेत्र के 14 जिलों की 2,138 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के 84 हजार 535 दुग्ध उत्पादकों से दूध का संकलन किया जा रहा है। संघ द्वारा दुग्ध उत्पादकों के हित में दुग्ध समितियों के माध्यम से पशु-नस्ल सुधार के लिये कृत्रिम गर्भाधान सेवाएँ, उन्नत चारा उत्पादन, वैज्ञानिक पद्धति से पशु-पालन एवं स्वच्छ दुग्ध उत्पादन, दुधारु पशु उत्प्रेरण कार्यक्रम, टीकाकरण कार्यक्रम, पशु स्वास्थ्य रक्षक योजना आदि चलाई जा रही है।