भोपाल, अक्टूबर 2014/ दीप-पर्व के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपेक्षा की है कि बच्चों के पटाखे जलाने के दौरान उपस्थित रहें ताकि कोई दुर्घटना न हो। बड़ों की उपस्थिति और निगरानी में पटाखे जलाए जाने से बच्चे ज्यादा सावधान रहेंगे और सुरक्षित भी। नागरिकों से यह भी अपील की गई है कि घातक किस्म के पटाखों का इस्तेमाल न करें।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में अस्पतालों में दीपावली पर पटाखों के कारण अनायास होने वाली दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए जरूरी व्यवस्थाएँ भी की हैं। इमरजेंसी सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। एम्बुलेंस 108 सेवा भी चालू रहेगी और आवश्यक उपचार प्रबंध रहेंगे!