भोपाल, नवंबर 2012/ दीपावली के अवसर पर मंगलवार को राज्यपाल राम नरेश यादव को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन पहुँचकर बधाई और शुभकामनाएँ दीं। राज्यपाल ने भी मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन तथा प्रदेश की तरक्की एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।
राज्यपाल को दीपावली की बधाई देने वालों में नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर, गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता, महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे, निगम मण्डलों के अध्यक्ष, विश्वविद्यालयों के कुलपति, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू, मध्यप्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष डा. आर.के. द्विवेदी, अशोक शर्मा, दीपक दुबे, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक और पुलिस एवं प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव विनोद सेमवाल, राजभवन सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे