भोपाल, दिसम्बर 2015/ गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि दान करने की मानसिकता हर व्यक्ति की होना चाहिये। सभी धर्मों में ज्ञान प्राप्त करने, पुरूषार्थ से कमाने के साथ दान करने को कहा गया है। श्री गौर मानस भवन में नि:शुल्क नि:शक्तजन शिविर का उदघाटन कर रहे थे।

भोपाल मेला उत्सव समिति और नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में शिविर लगाया गया। श्री गौर ने कहा कि परमार्थ, परहित, परोपकार, दूसरों का सहयोग स्वयं को सशक्त करता है। ज्ञान, तप और दान का बहुत महत्व है।

भास्कर समूह के चेयरमैन रमेश अग्रवाल ने कहा कि सुखी रहने के लिए सुख बाँटना चाहिए। सांसद श्री आलोक संजर ने कहा कि अच्छा कार्य करने का अवसर ईश्वर अच्छे लोगों को देता है। दान करना पुनीत कार्य है।

शिविर में नि:शक्तजन का परीक्षण और जाँच के बाद कृत्रिम अंग और उपकरण प्रदान किये गये। जाँच के बाद जिनकी सर्जरी आवश्यक समझी गई उन्हें उदयपुर और भोपाल में नि:शुल्क सर्जरी की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here