भोपाल, मई 2015/ राज्य शासन ने सिंधु-दर्शन यात्रा में जम्मू-काश्मीर में स्थित लेह – लद्दाख यात्रा के लिए प्रदेश के 10 जिले के लिए यात्री कोटा निर्धारित किया है। प्रदेश से इस वर्ष कुल 200 यात्री सिंधु-दर्शन यात्रा कर सकेंगे। लाटरी से यात्री चयन की कार्यवाही करने के निर्देश जिला कलेक्टर को भेजे गए हैं। इसके अनुसार प्रति यात्री 10 हजार की प्रतिपूर्ति यात्रा के बाद दो माह के अंदर पर्यटन निगम को आवेदन करने पर आवेदक को की जाएगी। इस यात्रा में साठ वर्ष से कम आयु के लोग भी शामिल हो सकेंगे।
जून माह में होने वाली सिंधु-दर्शन यात्रा में मध्य प्रदेश के यात्रियों को सिंधु-दर्शन यात्रा समिति के यात्रा शेड्यूल के अनुसार लद्दाख में सिंधु नदी का घाट और अन्य धार्मिक पर्यटन-स्थल देखने का अवसर मिलेगा। इस यात्रा के लिए प्रथम वर्ष 2015 में 20 लाख रुपये का आवंटन स्वीकृत किया गया है।
धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग ने सिंधु-दर्शन तीर्थ-यात्रा के लिए भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन के लिए 25 -25 और सागर, शहडोल, कटनी, होशंगाबाद और सतना जिले के 15 -15 यात्री का कोटा निर्धारित किया है। मध्य प्रदेश के मूल निवासी यात्रा के पात्र होंगे। आगामी 20 मई तक कलेक्टर कार्यालय द्वारा प्राप्त आवेदन में से लाटरी से यात्री चयन कर पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक को सूची भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार ने सम्बंधित कलेक्टर को 30 अप्रैल को विस्तृत निर्देश भिजवाए हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में राज्य सरकार ने श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री जगन्नाथपुरी, श्री द्वारकापुरी, हरिद्वार, अमरनाथ, वैष्णोदेवी, शिरडी, तिरूपति, अजमेर शरीफ, काशी, गया, अमृतसर, रामेश्वरम, सम्मेद शिखर, श्रवण बेलगोला और वेलांगणी चर्च, नागापट्टनम तीर्थ को शामिल किया है। मथुरा , वृन्दावन जैसे कुछ और नए तीर्थ भी इस योजना से जुड़ने जा रहे हैं। यही नहीं मानसरोवर की यात्रा के लिए राज्य सरकार अब 30 हजार के स्थान पर 50 हजार की राशि देगी। इसके अलावा कम्बोडिया के मंदिर, श्रीलंका में सीता जी मंदिर , पाकिस्तान में गुरु नानक जी के जन्म-स्थल ननकाना साहिब और हिंगलाजमाता के दर्शन के लिए भी राज्य सरकार यात्रा अनुदान का भुगतान करवाती है।