भोपाल, मार्च 2015/ माह मार्च में पक्षकारों द्वारा दस्तावेजों का अधिक पंजीयन कराया जाता है जिससे स्टाम्प की भी अधिक आवश्यकता होती है। अतः आम जनता की सुविधा के लिये एवं शासन के राजस्व आय को दृष्टिगत रखते हुये समस्त कोषालय एवं उपकोषालय 31 मार्च तक प्रतिदिन स्टाम्प वेण्डरों को स्टाम्प प्रदाय करने के निर्देश दिये गये हैं ।

इस संबंध में महा निरीक्षक पंजीयन दीपाली रस्तोगी ने कहा है कि दिनांक 14, 15, 21, 22, 28 एवं 29 मार्च को सभी शासकीय अवकाश दिनों में भी पंजीयन कार्यालय खोले जांय जिससे आम जनता को दस्तावेजों का पंजीयन कराने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here