भोपाल, फरवरी 2015/ प्रदेश में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में मार्च माह में उपभोक्ताओं को प्रति परिवार एक किलो अतिरिक्त शक्कर दी जायेगी। यह व्यवस्था खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने मार्च माह में त्यौहारों को देखते हुए की है। विभाग ने मार्च माह के लिए शक्कर का आवंटन भी जारी किया है।
शक्कर एवं नमक के आवंटन की जानकारी समग्र पोर्टल की वेबसाइट www.food.mp.gov.in पर भी उचित मूल्य दुकान, निकाय एवं जिलेवार प्रदर्शित की गई है। मार्च माह में उपभोक्ताओं को प्रति परिवार दो किलो शक्कर एवं एक किलोग्राम नमक वितरित होगा। विभाग ने कलेक्टर्स को आवंटन का उठाव 3 मार्च तक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिये हैं।