भोपाल: मध्यप्रदेश के तीन संरक्षित वन क्षेत्रों को राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिये चुना गया है। उत्कृष्ट वन प्रबंधन के लिए कान्हा, नवाचार के लिये पन्न्ा और ग्रामों के पुनर्वास की श्रेष्ठ व्यवस्थाओं के लिये सतपुड़ा संरक्षित वन क्षेत्र को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुने जाने पर मुख्यमंत्री ने बधाई दी। बताया गया कि पन्न्ा वन क्षेत्र में एक नर तथा तीन मादा बाघ छोड़कर किया गया संख्या वृद्धि का नवाचार सफल रहा है। वर्तमान में इस वन क्षेत्र में शावकों को मिला कर बाघों की संख्या 17 हो गयी है। शिवपुरी के जंगलों में साउथ अफ्रीका अथवा नामीबिया से 13 चीते लाने की योजना है। केंद्र ने इस योजना के लिए बीते वित्तीय वर्ष के अंत में 3 करोड़ 6 लाख रूपये मंजूर किए जिनका उपयोग नहीं हो पाया। इस राशि को पुनर्जीवित करने के लिये केन्द्र को पत्र भेजा जा रहा है।