भोपाल, मई 2015/ मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हेतु दंत शल्य चिकित्सक के पदों की परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 मई,2015 निर्धारित की गई है। जिन आवेदकों द्वारा परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं किया जाएगा उनकी उम्मीदवारी स्वयंमेव समाप्त हो जाएगी तथा इस संदर्भ में आयोग कोई पत्र व्यवहार नहीं करेगा।

जिन आवेदकों द्वारा उक्त पद हेतु ऑनलाईन आवेदन किया था उन्हें उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। मध्यप्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के आवेदकों तथा निःशक्त आवेदकों हेतु 250 रूपये तथा शेष सभी श्रेणी तथा मध्यप्रदेश के बाहर के निवासी आवेदकों हेतु 500 रूपये तथा उक्त शुल्क के अतिरिक्त 40 रूपये सेवाकर सहित देय होगा। आवेदन शुल्क तथा पोर्टल शुल्क के अतिरिक्त किसी भी रूप में अन्य किसी राशि का भुगतान नहीं करना है। यदि कियोस्कधारक द्वारा अतिरिक्त राशि की मांग की जाती है तो एमपीऑनलाईन से हैल्प लाईन से दूरभाष 0755-4019400 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते है।

लिखित परीक्षा 14 जून,2015 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक इंदौर स्थित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र www.mponline.govt.in, www.mpsc.nic.in तथा www.mppsc.com पर 29 मई से 12 जून,2015 तक उपलब्ध रहेगे। प्रवेश पत्र mponline के अधिकृत कियोस्क के माध्यम से प्राप्त करने हेतु 5 रूपये पोर्टल शुल्क देय होगा। लिखित परीक्षा की परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट www.mpsc.nic.in तथा www.mppsc.com पर प्रकाशित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here