umashankar iit
काम डिग्री से नहीं स्किल से मिलेगा। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात आईटीआई प्राचार्यों के दो-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में कही। कार्यशाला में ‘टीम बिल्डिंग एण्ड लीडरशिप” पर प्रशिक्षण दिया गया।

श्री गुप्ता ने कहा कि संस्था के हित में सख्त निर्णय लेने में नहीं हिचकें। तनावमुक्त होकर कार्य करें। श्री गुप्ता ने कहा कि अच्छे कार्य के लिये दूसरे का नहीं अपनी आत्मा का सर्टिफिकेट मिलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में बतायी गयी बातें तभी सार्थक होंगी जब आप इनको कार्यरूप में बदलेंगे।

संचालक श्री एम. सिबि चक्रवर्ती ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों की जानकारी दी। प्रशिक्षण इण्डो-जर्मन टूल रूम इंदौर के श्री अशोक कुमार और अन्य अधिकारियों ने दिया। प्राचार्य श्री बी.एस. श्रीवास्तव और श्री एस.के. निगम ने प्रशिक्षण को प्रेरणादायी बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here