भोपाल, सितम्बर  2014/ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में टेक्सटाइल उद्योगों से 3 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ है। प्रदेश में 40 स्पिनिंग मिल, 8 विशेष बुनाई इकाई, 12 निर्यात आधारित इकाई तथा 43 हजार 290 पॉवरलूम स्थापित है। मध्यप्रदेश कपास उत्पादन में देश में पाँचवें स्थान पर है। श्रीमती सिंधिया नई दिल्ली में राज्यों के कपड़ा मंत्रियों के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रही थी।

श्रीमती सिंधिया ने बताया कि पिछले कुछ सालों में प्रदेश में टेक्सटाइल उद्योग के क्षेत्र में 5 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश हुआ है। उद्योग मंत्री ने केन्द्रीय कपड़ा मंत्री श्री संतोष कुमार गंगवार से मध्यप्रदेश में टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन अथवा निर्यात संवर्धन परिषद् के गठन का आग्रह किया। उन्होंने फेयर ट्रेड पर जोर देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में भी ऐसी नीति लागू की जाये जिससे कपास उत्पादकों और व्यापारियों के बीच सीधा संपर्क स्थापित हो सके। श्रीमती सिंधिया ने इसकी शुरूआत मध्यप्रदेश से ही करने का आग्रह भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here