भोपाल, मई 2015/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन जिले की महेश्वर कृषि उपज मंडी का आकस्मिक निरीक्षण कर किसानों से कहा कि समर्थन मूल्य पर पतला और टूट-फूट वाला गेहूँ भी खरीदा जायेगा। श्री चौहान प्रदेश के गेहूँ खरीदी का मौके पर जाकर औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने किसानों की सुविधा के लिये महेश्वर कृषि उपज मंडी में टीन शेड बनाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ओला-पाला और अति वृष्टि से फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। किसानों को कोई हानि न हो इसलिये सरकार ने निर्णय लिया है कि उनकी फसल का पूरा मूल्य मिले और मजबूर होकर कम कीमत पर उन्हें गेहूँ न बेचना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार ने समय पर गेहूँ खरीदी की प्रक्रिया शुरू की है।

मुख्यमंत्री ने महेश्वर मंडी का निरीक्षण में आये किसानों से भी रू-ब-रू चर्चा की। उन्होंने किसानों से पूछा कि उन्हें एसएमएस मिलता है, गेहूँ की तुलाई ठीक ढंग से हो रही है और समर्थन मूल्य पर विक्रय किये गये गेहूँ का भुगतान उन्हें 7 दिन में मिल रहा है या नहीं। अपने ही समक्ष तुले हुए गेहूँ की तुलवाई फिर से अपने सामने करवायी। किसानों ने मुख्यमंत्री के सभी प्रश्नों के उत्तर में बतलाया कि वे गेहूँ खरीदी केन्द्र पर की गई व्यवस्था से संतुष्ट हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here