भोपाल, अगस्त 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी 10 अगस्त को टाटा कन्सलटेन्सी सर्विस (टीसीएस) के शिलान्यास एवं भूमि-पूजन समारोह की तैयारियों की इंदौर में समीक्षा की। परियोजना की स्थापना इंदौर के सुपर कॉरीडोर में की जा रही है। इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि टी.सी.एस. परियोजना के आरंभ का दिन न केवल इंदौर बल्कि प्रदेश के लिये स्मरणीय रहेगा। टीसीएस को सभी सुविधाएँ निर्धारित समय-सीमा में उपलब्ध करवाई जायें ताकि इसका काम समय पर पूरा हो सके।
उल्लेखनीय है कि इंदौर के सुपर कॉरीडोर में देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस द्वारा 100 एकड़ भूमि पर परियोजना की स्थापना की जा रही है। प्रथम चरण में कंपनी 550 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसे 2 वर्ष में पूर्ण कर लिया जायेगा। प्रथम चरण पूरा होने पर 5 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और 15 हजार लोगों को परोक्ष रोजगार मिलेगा। संपूर्ण योजना 5 वर्ष में पूरी करने का लक्ष्य है। इससे 25 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और एक लाख लोगों को परोक्ष रोजगार मिलेगा।