भोपाल : 18 जून। टयूशन फी-वेवर स्कीम में वर्ष 2010-11 में 3,750 और वर्ष 2011-12 में 4,135 विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं। यह स्कीम 2009-10 से लागू की गयी है।
स्कीम में महिलाओं, नि:शक्तजन और आर्थिक रूप से कमजोर तबके के विद्यार्थियों को बी.ई., बी.आर्क., बी.फार्मा., डी. फार्मा., होटल मैनेजमेंट एवं केटरिंग टेक्नालॉजी पाठयक्रमों में प्रवेश लेने पर शिक्षण शुल्क में छूट मिलती है। इसका लाभ अभी तक उन्हीं विद्यार्थियों को मिलता था जिनमें माता-पिता या अभिभावक की कुल वार्षिक आय ढाई लाख रुपये से अधिक नहीं हो। अब वार्षिक आय की सीमा ढाई लाख से बढ़ाकर साढ़े चार लाख कर दी गयी है। शिक्षण शुल्क में छूट की सुविधा स्वीकृत प्रवेश क्षमता के 10 प्रतिशत तक सीमित रहती है।