जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारेबाजी करने के मामले में छात्रसंघ नेता कन्हैया कुमार को सोमवार को पटियाला कोर्ट में पेश किया गया. जहां मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कन्हैया कि रिमांड दो दिन और बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस ने तीन दिनों की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद कन्हैया को आज कोर्ट में पेश किया था.
पेशी के दौरान कोर्ट में वकीलों और छात्रों के बीच झड़प हो गई. पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर बीजेपी विधायक ओपी शर्मा और उनके समर्थकों पर भाकपा के एक समर्थक को पीटने का आरोप लगा है.
क्या है मामला
दरअसल, 9 फरवरी को जेएनयू परिसर में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की बरसी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. आरोप है कि इस कार्यक्रम में भारत विरोधी नारे लगाए गए थे.
पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद महेश गिरी की शिकायत पर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है, जिसमें कन्हैया पर भी इस मामले में शामिल होने के आरोप पर पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.