भोपाल, अगस्त 2013/ प्रदेश में लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के तहत जुलाई माह में 7 लाख 90 हजार 872 प्रकरण का समय-सीमा में निराकरण किया गया।
इंदौर जिले में जुलाई माह में कुल 26 हजार 50, बड़वानी में 16 हजार 157, अलीराजपुर में 1719, झाबुआ में 6212, खण्डवा में 18 हजार 15, बुरहानपुर में 3569, धार में 26 हजार 278, खरगोन में 24 हजार 480 प्रकरण को समय-सीमा में निराकृत किया गया।
उज्जैन जिले में 21 हजार 742 प्रकरण पर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार देवास में 28 हजार 845, मंदसौर में 17 हजार 912, नीमच में 8377, रतलाम में 19 हजार 178 तथा शाजापुर में 30 हजार 972 प्रकरण का निराकरण किया गया।
ग्वालियर जिले में 10 हजार 19, अशोकनगर में 919, शिवपुरी में 28 हजार 876, दतिया में 3552 तथा गुना जिले में 12 हजार 970 प्रकरण निराकृत हुए।
चम्बल संभाग में अधिनियम के तहत मुरैना जिले में 16 हजार 982, श्योपुर में 3976 तथा भिण्ड जिले में 6667 प्रकरण का समय-सीमा में निराकरण किया गया।
रीवा संभाग में कुल 67 हजार 187 प्रकरण का निराकरण किया गया। इसमें रीवा जिले में 23 हजार 245, सतना जिले में 22 हजार 561, सीधी में 8589 तथा सिंगरौली में 12 हजार 792 प्रकरण में नागरिकों को समय-सीमा में लोक सेवाएँ उपलब्ध करवायी गयी। जुलाई माह में शहडोल जिले में 7088, अनूपपुर में 8961 तथा उमरिया में 2280 प्रकरण का निराकरण हुआ।
लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत सागर संभाग में कुल 87 हजार 75 प्रकरण का समय-सीमा में निराकरण किया गया। इसमें सागर जिले में 30 हजार 79, छतरपुर में 17 हजार 200, दमोह में 15 हजार 795, पन्ना में 7351 तथा टीकमगढ़ जिले में 16 हजार 650 प्रकरण शामिल हैं।
भोपाल जिले में जुलाई माह में कुल 17 हजार 965, रायसेन में 8323, राजगढ़ में 30 हजार 321, सीहोर में 22 हजार 375 तथा विदिशा जिले में कुल 13 हजार 896 प्रकरण निराकृत किये गये। होशंगाबाद जिले में 16 हजार 63, बैतूल जिले में 27 हजार 787 तथा हरदा जिले में 9213 प्रकरण निराकृत हुए।
अधिनियम के तहत जुलाई माह में जबलपुर जिले में कुल 28 हजार 605 प्रकरण का समय-सीमा में निराकरण किया गया। इसी प्रकार बालाघाट जिले में 14 हजार 393, छिंदवाड़ा में 30 हजार 910, कटनी में 15 हजार 702, मण्डला में 6159, नरसिंहपुर में 9582, डिण्डोरी में 8489 तथा सिवनी जिले में 25 हजार 31 प्रकरण का समय-सीमा में निराकरण किया गया।