भोपाल, नवम्बर  2014/ मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा ने कहा है कि खेल में हार-जीत से अधिक अहमियत खेल का आनंद लेने और खेल भावना को जीवन में उतारने में है। श्री डिसा यहाँ टीटी नगर स्टेडियम में एयरपोर्टस् अथारिटी ऑफ इंडिया की ऑल इंडिया इंटर जोनल फुटबाल स्पर्धा का समापन कर रहे थे। स्पर्धा रीजनल स्पोर्टस् कंट्रोल बोर्ड, वेस्टर्न रीजन मुम्बई ने आयोजित की। स्पर्धा का फायनल मुकाबला ईस्टर्न रीजन ने सदर्न रीजन को हरा कर 1-0 से जीता। स्पर्धा में कुल 6 ज़ोन सम्मलित हुए थे । स्पर्धा 24 नवंबर को प्रारंभ हुई थी।

श्री डिसा ने कहा कि एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया को राज्य सरकार की ओर से आवश्यक सहयोग मिलता रहेगा। अथारिटी के पश्चिम ज़ोन के रीज़नल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि आत्मिक शक्ति के लिए खेल आवश्यक है। उन्होंने भोपाल में एयरो ब्रिज के निर्माण और अन्य अधोसंरचनात्मक कार्यों में मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग को प्रशंसनीय बताया। मुख्य सचिव श्री डिसा ने विजेता-उप विजेता दल के साथ ही अन्य दलों के कप्तान और ज़ोन मेनेजर को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर मैच कमिश्नर श्री जे.पी. सिंह और सुश्री दीपिका नागर का भी सम्मान किया गया। राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह और संतोष ट्राफी प्लेयर श्री टी. रवि भी कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित थे। राजा भोज एयर पोर्ट भोपाल के डायरेक्टर श्री के. गुणाशेखरन ने मुख्य सचिव श्री डिसा का स्वागत किया। प्रारंभ में मुख्य सचिव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य सचिव श्री डिसा को स्मृति-चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में खिलाड़ी और खेलप्रेमी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here