भोपाल, अप्रैल 2015/ उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि अक्टूबर 2016 में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पूर्व गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में अधूरे कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। श्रीमती सिंधिया इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड ग्वालियर के कार्यों की समीक्षा कर रही थीं।

उद्योग मंत्री ने औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर-घिरौंगी (भिण्ड), बानमोर (मुरैना), चैनपुरा (गुना) में विकसित किये जा रहे विभिन्न लघु तथा वृहद उद्योगों की जानकारी ली। निर्देश दिये कि इन क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करें जिससे कि निवेशकों को तैयार भूमि मिले तथा प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश हो सके। बताया गया कि पिछले पाँच साल में ग्वालियर संभाग में 1500 करोड़ का निवेश आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here