भोपाल, मार्च 2015/ इंस्पायर अवार्ड योजना की राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले मध्यप्रदेश के स्कूलों के विद्यार्थियों में से 5 का चयन भारत सरकार द्वारा जापान के सकूरा (Sakura) एक्सचेंज प्रोग्राम के लिये किया गया है। जिन विद्यार्थियों का चयन किया गया है, उनमें शासकीय उ.मा.वि. सिंगोड़ी, छिन्दवाड़ा के वीरेन्द्र कुमार चन्दपुरिया, शासकीय माध्यमिक शाला दारसागर, अनूपपुर के गणेश प्रसाद, शासकीय उ.मा.वि. सुठालिया, राजगढ़ के विनोद मेहर, शासकीय उ.मा.वि. निवास, मण्डला की अनुश्री ब्यौहार और शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. सीधी की रितु पाठक शामिल हैं।
राज्य शासन ने संबंधित जिलों के कलेक्टर को छात्र-छात्राओं का पासपोर्ट 16 मार्च तक अनिवार्य रूप से तैयार करवाने के निर्देश दिये हैं। पासपोर्ट तैयार होने के बाद वीजा बनवाने को कहा गया है। भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भी इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने को कहा है।