भोपाल, जून 2015/ जाति प्रमाण-पत्र जारी किये जाने के विशेष अभियान में रुचि नहीं लेने तथा शिथिलता बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारी पर कार्रवाई किये जाने का क्रम जारी है। अभियान में रीवा के जिला अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, जिले के सभी 9 विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं 9 विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक सहित लोक सेवा केन्द्र सिरमौर एवं त्योंथर के संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। रीवा के कलेक्टर द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

इसी प्रकार निजी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण-पत्र बनवाने में रुचि न लेने पर शिवपुरी जिले में एसडीएम शिवपुरी श्रीमती नीतू माथुर ने शिवपुरी विकासखण्ड के 55 निजी स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

जिला कलेक्टर राजीव दुबे ने जिले में आरक्षित वर्गों के छात्र-छात्राओं को प्रदाय किए जाने वाले जाति प्रमाण-पत्रों की समीक्षा के दौरान प्रगति पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए जिले के सभी एसडीएम को अपने कार्यक्षेत्र के सभी निजी स्कूल की बैठक लेकर जाति प्रमाण-पत्रों के प्रदाय कार्य में गति लाने के निर्देश दिए थे।

रतलाम के जिला कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जाति प्रमाण-पत्र के कार्य को जल्द पूरा करने के लिये सभी लोक सेवा केन्द्रों पर चार शिफ्ट में दो-दो पटवारी की ड्यूटी लगाने को कहा है। निर्देश में कहा गया है कि छह-छह घण्टों की शिफ्ट लगाकर चौबीस घण्टे कार्य करवाया जाये ताकि कार्य जल्द पूरा हो सके। साथ ही एक सप्ताह के बाद दूसरे पटवारियों की तैनाती की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here