भोपाल, दिसम्बर 2015/ जनसामान्य, अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्कूलों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को जलवायु परिवर्तन के संबंध में जानकारी देने हेतु 15 से 17 दिसम्बर 2015 तक शिवपुरी और 18 से 20 दिसम्बर तक खजुराहो के रेल्वे स्टेशन पर विज्ञान एक्सप्रेस ट्रेन पहुंचेगी। इस एक्सप्रेस ट्रेन में मुख्यतः जलवायु विज्ञान उसके सामाजिक, आर्थिक प्रभाव, पर्यावरणीय प्रभाव और इसके समाधान में भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी होगी।

उल्लेखनीय है कि यह ट्रेन भारत के विभिन्न राज्यों से होकर मध्यप्रदेश के केवल दो स्थानों शिवपुरी रेल्वे स्टेशन पर 15 से 17 दिसम्बर 2015 तक एवं खजुराहो रेल्वे स्टेशन पर 18 एवं 20 दिसम्बर 2015 तक रूकेगी। म.प्र.शासन द्वारा पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) में राज्य जलवायु परिवर्तन ज्ञान प्रबंधन केन्द्र की स्थापना की गई है, जो प्रदेश में जलवायु परिवर्तन से संबंधित कार्य हेतु नोडल एजेंसी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here