भोपाल, नवम्बर 2014/ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय भोपाल के अंतर्गत आने वाले सीहोर, रायसेन और विदिशा जिलों में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों से कहा गया है कि वे उनके पास भूमि होने और भूमि नहीं है तो उसकी जानकारी दें। इससे भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं में उनको लाभांवित किया जा सके। संचालक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर आर0एस0नौटियाल ने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में आयोजित सैनिक सम्मेलन में उक्त बात कही।

ब्रिगेडियर नौटियाल ने उपस्थित पूर्व सैनिकों को बताया कि कल्याण संबंधी जानकारी विभाग की वेबसाइट http://www.rsmp.nic.in/ से प्राप्त कर सकते हैं। अपनी शिकायत, समस्या के निराकरण के लिए जिला सैनिक कल्याण मध्यप्रदेश से कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0755-2556198 और मोबाइल नंबर 9300087014 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संचालक सैनिक कल्याण मध्यप्रदेश से 0755-2553992, संयुक्त संचालक सैनिक कल्याण से दूरभाष नंबर 0755-2577206 और उनके मोबाइल नंबर 9425823450 और सहायक संचालक सैनिक कल्याण मध्यप्रदेश के दूरभाष नंबर 0755-2577211 और उनके मोबाइल नंबर 9425608311 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.सी.गोयल ने आगामी नगर निगम के होने वाले चुनाव में मतदान अवश्य करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने बताया कि सैनिक स्कूल रीवा में प्रवेश के लिए परीक्षा 04 जनवरी को आयोजित की जा रही है। उन्होंने उपस्थित पूर्व सैनिकों से आग्रह किया कि वर्ष में एक बार अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र माह नवम्बर तक कार्यालय में अवश्य देवे। पता परिवर्तन किया जाता है तो इसकी सूचना कार्यालय को दूरभाष क्रमांक 0755-2556198 पर अवश्य दें ताकि कार्यालय में दर्ज पता को दुरूस्त किया जा सके। सम्मेलन स्थल पर जिला सैनिक बोर्ड के उपाध्यक्ष, कर्नल आर.के.बाबा, कर्नल रणनवरे, विंगकमाण्डर रघुवंशी, गणमान्य नागरिकों के अलावा कार्यालय के कर्मचारीगण एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि आगामी मासिक सैनिक सम्मेलन 09 दिसम्बर 2014 को आयोजित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here