भोपाल, नवम्बर 2014/ प्रधानमंत्री जन-धन योजना में शत-प्रतिशत परिवार के बेंक खाते खोलने वाले जिलों में जबलपुर भी शामिल हो गया है। जिले में अभियान चलाकर 2 लाख 22 हजार 907 खाते खोले गये। जिले में 5 लाख 31 हजार 22 परिवार में से 3 लाख 8 हजार 115 के पास पहले से ही खाते थे। अभियान में खोले गये खातों के फलस्वरूप अब जिले में कोई परिवार ऐसा नहीं है, जिसका बेंक खाता न हो। जिले में 2 लाख 15 हजार 518 परिवार को रुपे कार्ड भी उपलब्ध करवाये गये हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर कलेक्टर शिवनारायण रूपला और अग्रणी जिला बेंक प्रबंधक पी.के. गुप्ता को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में उज्जैन, इंदौर, खंडवा, देवास, दतिया, धार, शहडोल, सीहोर, रतलाम और रायसेन जिले में शत-प्रतिशत परिवार के बेंक खाते खोले जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here