भोपाल, मार्च 2015/ जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि जन-प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के समग्र विकास में समर्पित होकर कार्य करें। जन-प्रतिनिधि योजनाओं के क्रियान्वयन में मॉनिटरिंग भी करेंगे तो निश्चित रूप से इसका लाभ विकास कार्यों में अवश्य दिखाई देगा। श्री शुक्ल कटनी में जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल, उपाध्यक्ष श्री अशोक विश्वकर्मा सहित सात जिला पंचायत सदस्य ने शपथ ली।
श्री शुक्ल ने कहा कि जन-प्रतिनिधि लोगों के विश्वास और भावना के अनुरूप जन सेवा करेंगे तो इसके बेहतर परिणाम भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश विकास के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। जनसंपर्क मंत्री ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आम जन को इनका लाभ पहुँचाने में जन-प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।