भोपाल, मई 2015/ राज्य शासन ने लोगों को आगाह किया है कि वे प्रधानमंत्री जन-धन योजना के नाम का उपयोग करते हुए कतिपय संस्थानों और व्यक्तियों द्वारा बेंक मित्र, ग्राहक सेवा एजेंट आदि की नौकरी दिलाने के प्रचार से भ्रमित न हों। इन लोगों द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर सुरक्षा जमा राशि स्वीकार करते हुए लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।

मिशन डायरेक्टर और आयुक्त संस्थागत वित्त विवेक अग्रवाल ने सभी संभागायुक्त, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि ऐसा कोई विज्ञापन या प्रकरण उनके समक्ष आने पर तत्काल कार्यवाही की जाये। पुलिस थाने में शिकायत या एफआईआर दर्ज करवायी जाये, ताकि संबंधित संस्थान या व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।

आयुक्त संस्थागत वित्त ने बताया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना में किसी प्रकार की नौकरी देने या दिलवाने का प्रावधान नहीं है। भारत सरकार ने भी इसमें नौकरी देने के लिये न कोई विज्ञापन दिया है और न इसके लिये सुरक्षा-निधि की माँग की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here