भोपाल, जून 2015/ प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अच्छे परिणाम आने शुरू हो गये हैं। झाबुआ जिले के ग्राम देहण्डी निवासी श्री बने सिंह की सड़क दुर्घटना में अचानक हुई मौत पर उनके दुर्भाग्य-पीड़ित परिवार को मिले लाख रुपये आर्थिक ही नहीं मानसिक और भावनात्मक संबल भी दिया है।

स्वर्गीय श्री बने सिंह की पत्नी श्रीमती लालकुँवर कहती हैं कि हम पर तो जैसे मुसीबतों का पहाड़ ही टूट पड़ा था। तीन बच्चों के साथ परिवार का भरण-पोषण बहुत कठिन था। ऐसे में प्रधानमंत्री जन-धन योजना में पति द्वारा खुलवाया गया बेंक खाता तारणहार बना। दुर्घटना बीमा की एक लाख रुपये की राशि के साथ जीवन बीमा निगम ने 30 हजार रुपये की राशि भी मेरे खाते में जमा करवाई। मुसीबत के दिनों में इन 1 लाख 30 हजार रुपये से मुझको जो बड़ी मदद मिली है उसे बता नहीं सकती।

स्वर्गीय बने सिंह ने गत 8 जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री जन-धन योजना में बेंक में खाता खुलवाया था। उसके बाद 13 फरवरी, 2015 को सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी। श्रीमती लालकुँवर ने आर्थिक मदद के लिये समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में आवेदन दिया। मुख्य सचिव ने 2 जून को बीमा कम्पनी को जन-धन योजना में दुर्घटना बीमा की एक लाख की राशि मृतक की पत्नी को देने के निर्देश दिये। इसके बाद श्रीमती लालकुँवर के खाते में 1 लाख रुपये की बीमा राशि जमा हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here