भोपाल, जनवरी 2015/ जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि मतदाताओं ने विकास के लिए मतदान किया है। इसके लिए जरूरी है कि निर्वाचित जन-प्रतिनिधि जन आँकाक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य को गति दे। श्री शुक्ल राजगढ़ जिले के सुठालिया नगर परिषद् के नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों के शपथ विधि समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर विधायक सर्वश्री अमर सिंह यादव और कुंवरजी कोठार भी मौजूद थे।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अधोसंरचना के कार्यों को प्राथमिकता दी गई है। अब राज्य में नागरिकों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। गॉव का तेजी से विकास हो। इसके लिए सड़कों का जाल बिछाया गया है। ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल ने सुठालिया नगर में बिजली व्यवस्था सुधार के लिए 5 करोड़ रुपये दिये जाने की घोषणा की। किसानों को पूरे वोल्टेज के साथ बिजली दिये जाने की चर्चा करते हुए बताया कि जिले में फीडर सेपरेशन का कार्य अंतिम चरण में है। विधायक नारायण सिंह पवार ने क्षेत्र की समस्याओं से ऊर्जा मंत्री को अवगत करवाया। श्री शुक्ल ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षद को नगर के विकास की शपथ दिलवाई।