रीवा में एक अप्रैल से पाँच अप्रैल तक चलने वाले विंध्य महोत्सव की आज मैराथन दौड़ के साथ शुरूआत हुई। इसके बाद जनसम्पर्क तथा
ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने स्थानीय विवेकानंद पार्क में कला-यात्रा को हरी-झंडी दिखाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। कला-यात्रा
में शौर्य-दल, फेंसी ड्रेसर ढोल वादक, लिल्ली घोड़ी, अहिराई-बिरहा कलाकार, काली खप्पड़ कलाकार तथा एन.सी.सी. केडेट्स शामिल हुए।
कला-यात्रा में लोक कलाकारों ने नगर का भ्रमण किया। कला-यात्रा विभिन्न स्थान से गुजरकर पद्मधर पार्क पहुँची। यहाँ कलाकारों ने
अपनी प्रस्तुतियाँ भी दी। सांसद
श्री जनार्दन मिश्रा, महापौर श्रीमती ममता गुप्ता सहित अनेक जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।
खुले में शौच मुक्त संदेश से मैराथन दौड़ से हुआ आगाज
महोत्सव के अंतर्गत खुले में शौच मुक्त का संदेश देते हुए रीवा मेराथन में आज हजारों लोगों ने अपनी सहभागिता निभायी। मेराथन को
सांसद श्री जनार्दन मिश्रा ने हरी-झंडी दिखायी।